गोरखपुर, 2 अप्रैल। शहर हो या देहात प्रतिभावान छात्र-छात्राओं की कमी नहीं है. हम सबको उनकी तलाश कर उन्हें पटल पर लाने की जरूरत है. शिक्षको द्वारा अपने अनुभव के माध्यम से बच्चों को शिखर पर लाने हेतु अहम भूमिका निभाने की जरूरत है ताकि ये बच्चे भविष्य मे राष्ट्र निर्माण मे अहम योगदान दे सकें। यह बातें आदर्श कन्या जूनियर हाइस्कूल कुर्मोल उर्फ बड़हरा में आयोजित वार्षिक प्रगति रिपोर्ट बांटते समय प्रबंधक यूसुफ वहाब ने कही।
इस मौके पर विद्यालय के 36 छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर क्षेत्र के अविभावकोण ने भारी संख्या मे प्रतिभाग कर बच्चो का उत्साह वर्धन किया। विद्यालय के शिक्षक/ शिक्षिकाओं में कुंदन शर्मा,महावीर प्रसाद ,प्रियंका सिंह,नीलम सिंह,दाउ यादव ,नज़मा शेख , अंजलि, शोभा सिंह, कल्पना मिश्रा, गीता शर्मा समेत भारी संख्या मे लोग उपस्थित रहे।