जनपद

सीनियर वर्ग में अनिकेत सोनी तीसरी बार बने टॉपर

चंद्रा चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल फुलमनहा का सत्र 2016-17 का वार्षिक परीक्षा फल घोषित
बृजमनगंज  (महराजगंज), 2 अप्रैल।  बृजमनगंज क्षेत्र के चंद्रा चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल फुलमनहा में सत्र 2016-17 का वार्षिक परीक्षा फल की घोषणा के साथ प्रगति पत्र वितरण और टॉपर एवार्ड दिया गया।
          मुख्य अतिथि प्रबंधक सुधेश मोहन श्रीवास्तव ने विद्यालय में सर्वोच्च अंक हासिल करने वाले छात्र/छात्राओं को मेडल व टॉपर एवार्ड देते हुए कहा कि देश व समाज के विकास की कुंजी शिक्षा है। भारतीय संस्कृति के अनुसार बच्चों को ढालना शिक्षकों की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। विशिष्ट अतिथि विनय श्रीवास्तव ने कहा बच्चों को किताबी शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक ज्ञान भी देना चाहिए। प्रधानाचार्य आर एस यादव ने कहा कि अभिभावक के सहयोग से ही शिक्षक बच्चों की प्रतिभा को तराश सकते है।
         इस दौरान टापर सीनियर ग्रुप में कक्षा 8ए के अनिकेत सोनी 98.50 प्रतिशत अंक के साथ टॉपर रहे। जूनियर ग्रुप में कक्षा 4बी के अभिषेक चौरसिया 95. 92 प्रतिशत अंक के साथ टॉपर रहे। एलकेजी ग्रुप में 98.63 प्रतिशत अंक पाने वाले एलकेजी ए के गीत चौहान को पुरस्कृत किया गया।
        प्रथम रैंक की श्रेणी में निकुंज चौहान, इशिका सहानी, गीत चौहान, आनंद गुप्ता, सत्या यादव, अनंत चौरसिया, कनक प्रिया, नवनीत गोंड, कृष्णा विश्वकर्मा, तैबा अहमद, अंशिका, आदित्य शर्मा, अभिषेक चौरसिया, दीपक निषाद, अलका मौर्या, शिवम् चौरसिया, जन्नत खातून, अनिकेत सोनी रहे। द्वितीय रैंक की श्रेणी में हिमांशु, रवि, अंशिका, मनीष, खुशबू निषाद, प्रिन्स पटवा, जुलेखा खातून, संदीप, जोखन सहानी, राजेश चौरसिया, निहारिका शर्मा, निखिल यादव, अब्दुल कलम, आमिर अली, शोएब अहमद, प्रियांशु राज, अजीत गुप्ता, दीपिका मौर्या रहे। तृतीय रैंक की श्रेणी में अराध्या, रितिका, रीमा चौरसिया, विष्णु, सागर चौहान, अनुश्का मौर्या, आभा शर्मा, नैतिक जायसवाल, आयुष सोनी, उमर फारूक, विशाल यादव, अंशु चौहान, मोहमद साहिल, आबिदा खातून, वैष्णव गुप्ता रहे। आयोजित कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक जगमोहन मिश्र ने किया।
       इस अवसर पर विद्यालय के जनार्दन भरद्वाज, रवि प्रताप सिंह, योगेन्द्र पाण्डेय, महेंद्र प्रजापति, सरस्वती देवी, संजीता श्रीवास्तव, प्रतिमा मौर्य, आस्था श्रीवास्तव , बीपी यादव, लालचंद सहित अन्य अभिभावक लोग भी उपस्थित रहे।

Related posts