पुलिस पर कच्ची शराब के कारोबारियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया
गोरखपुर, 2 मई। झंगहा थाना क्षेत्र के राजधानी गांव की महिलाओं ने आज डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर गांव में कच्ची शराब के कारोबार को बंद कराने की मांग की। महिलाओं का आरोप था कि झंगहा पुलिस कच्ची शराब के कारोबार को संरक्षण दे रही है।
गांव से आयी महिलाओं ने कहा कि राजधानी गांव के बसंतपुर टोले पर कच्ची शराब बनाने और बेचने का धंधा चल रहा है जिससे गांव के लोग प्रभावित हो रहे हैं। कई लोगों की कच्ची शराब पीने से मौत भी हो गई है। महिलाओं ने एक बार कच्ची शराब के अड्डे पर धावा बोल कर तोड़-फोड़ की थी और शराब का बनना और बेचना बंद करा दिया था लेकिन झंगहा पुलिस ने संरक्षण देकर उसे पुनः शुरू करा दिया। महिलाओं ने कच्ची शराब के कारोबार को बंद कराने और उसे संरक्षण देने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।