लखनऊ, 13 मई। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माले) सहारनपुर के शब्बीरपुर में दलितों पर हमले का 15 मई को राज्यव्यापी प्रतिवाद करेगी। इस दिन जिला मुख्यालयों पर पार्टी धरना-सभा का आयोजन कर सरकार को मांगपत्र भेजेगी।
यह जानकारी पार्टी के राज्य सचिव सुधाकर यादव ने आज दी। उन्होंने बताया कि शब्बीरपुर मामले में भाकपा (माले) की मांग है कि दलितों के हमलावरों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाये, आगजनी में नष्ट हुए दलितों के घरों की जगह नए घर बना कर दिये जाए, उन्हें हुए नुकसान की भरपाई की जाये, झूठे मुकदमों में दलितों को फंसाना बंद किया जाये, घटना के समय हमलावरों को रोकने के बजाय साथ देने वाले अधिकारियों-पुलिसकर्मियों की शिनाख्त कर कड़ी कार्रवाई हो और शासन-प्रशासन सामंती ताकतों को संरक्षण देना बंद करे।
राज्य सचिव ने बताया कि भाकपा (माले) के एक जांच दल ने हाल ही में शब्बीरपुर का दौरा कर और सहारनपुर अस्पताल में भर्ती घायलों से मुलाकात कर घटना से जुड़े तथ्य एकत्र किये थे।
previous post