नेपाल बार्डर पर पकड़ा गया था नसीर, भेजा गया जेल
महराजगंज, 26 मई। नेपाल के सोनौली बार्डर से पकड़े गए नसीर अहमद वानी से एटीएस लखनऊ की टीम ने रिमांड से दो दिन पहले ही गुरुवार को पूछताछ पूरी कर ली। इस कारण जिला अस्पताल में मेडिकल कराने के बाद उसे जिला जेल भेज दिया गया।
सुरक्षा एजेंसियां नसीर अहमद वानी हिजबुल आतंकी बता रही हैं।
सीजेएम की अदालत से से एटीएस को वाणी की 27 मई तक रिमांड मिली थी लेकिन एटीएस ने उसे 25 मई को ही जेल प्रशासन को सौंप दिया।
सूत्रों के अनुसार एटीएस साक्ष्य जुटाने के लिए उसे लखनऊ के साथ ही गोरखपुर, दिल्ली और कश्मीर ले गई। एक विशेष टीम नेपाल भी भेजी गई है।
नसीर वानी को रिमांड में लेने के बाद एटीएस के साथ ही दूसरी सुरक्षा एजेंसियों ने भी उससे पूछताछ की। उम्मीद की जा रही है कि यह मामला एनआईए को सौंपा जाएगा।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मांगी रिमांड
जांच एजेंसियों ने नसीर पर जम्मू-कश्मीर में सात आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने का आरोप लगाया है जिसमें दो फौजियों समेत कई लोग मारे गए थे। इसमें बारूदी सुरंग हमला, एसटीएफ कैम्प पर हमला प्रमुख है। जांच एजेंसियों ने तहरीर में लगाए इन आरोपों पर विवेचना कर साक्ष्य भी जुटाया है। इस बीच गुरुवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने भी नसीर की रिमांड के लिए सीजेएम कोर्ट में अपील की, जिसपर सुनवाई शुक्रवार को होगी।