समाचार

आंदोलन के चौथे दिन ग्रामीणों ने विधायक के साथ किया 3 घंटे जल सत्याग्रह

पडरौना, 4 जून। नारायणी नदी की कटान से एपी तटबंध को बचाने के लिए कांग्रेस विधायक अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में चल रहा बेमियादी सत्याग्रह आज चौथे दिन भी जारी रहा। धरने के चौथे सत्याग्रहियों ने नदीं में उतर किया 3 घंटे तक जल सत्याग्रह किया। आज आंदोलन के समर्थन में कई गांवों के ग्रामीण पहुंचे।

आज आंदोलनकरियों को संबोधित करते हुए विधायक अजय कुमार लल्लू ने कहा कि किसानों-गरीबों-मजलूमों के नाम पर सत्ता में आने वाली बीजेपी सिर्फ़ घोषणा सरकार बनने की ओर अग्रसर है। जनता को राहत देने की बजाय सिर्फ़ आश्वासन दिया जा रहा हैं।बंधों की मरम्मत समय पर कर देने का वादा करने वाली सरकार को बंधों को बचाने और गरीब जनता के प्रति पुरी तरह लापरवाह है। श्री लल्लू ने चेतावनी भरे शब्दों में कहा की जनता के हितों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जायेगी।जब तक बंधें पर कार्य शुरू नहीं होता है हमारा सत्याग्रह जारी रहेगा। इसके पूर्व सत्याग्रह में शामिल विधायक व ग्रामीण महिला-पुरूषों ने नदी के जल में तीन घंटे उतरकर विरोध जताया।

इस दौरान ग्राम प्रधान शम्भु यादव,प्रधान हीरालाल यादव,पूर्व प्रधान रामविलास गुप्ता,पूर्व प्रधान रामनरेश कुशवाहा, संतोष गुप्ता प्रधान, जिला पंचायत सदस्य रंजन कुशवाहा, अरविंद सिंह पटेल, अनिल पटेल, ब्लाक अध्यक्ष संघ उमेश सिंह,
इद्रीश अंसारी, सुधीर यादव, रामजी मद्देशिया, बृजनन्दन सिंह,श हनवाज आलम, जावेद अख्तर, संत जी, शिवपूजन निषाद, आदित्य यादव, बनारसी यादव, जेबी सिंह, काश्मीरी लाल, कन्हैया यादव, बृजकिशोर साहनी, विनोद गुप्ता, शिवलाल रज्जाक, मुंशी सिंह, हरिकेश सिंह, कीर्तन यादव, बहादुर यादव, गौतम सिंह, रमाशंकर, किशोरी निषाद, रामऔतार, विवेक यादव, रमेश ज्वाला, रमावती, मनोज सिंह देवी, शांती,शारदा, लालमती, गोधनी, कान्ती देवी तमाम गाँव के ग्रामीण मौजूद रहे।

Related posts