जनपद

रैम्पस के संस्थापक प्रेमचन्द्र श्रीवास्तव का निधन

गोरखपुर, 11 जून। रत्न प्रकाश मेमोरियल पब्लिक स्कूल (रैम्पस) के संस्थापक प्रेमचन्द श्रीवास्तव का कल दोपहर बाद निधन हो गया। वह 74 वर्ष के थे। उनका अंतिम संस्कार आज किया गया।
श्री श्रीवास्तव की सांस्कृतिक गतिविधियों में अभिरूचि थी। उन्होंने अपने स्कूल में एक बड़ा प्रेक्षागृह बनवाया था और उसे शहर के नाट्य संस्थाओं को नाट्य मंचन के लिए उपलब्ध कराया गया था। वह गोरखपुर थियेटर एसोसिएशन के अध्यक्ष थे। एसोसिएशन के मार्फत हर महीने रैम्पस के प्रेक्षागृह में एक नाटक के मंचन का सिललिसा प्रारम्भ हुआ था। उन्होंने हाल में राप्ती नगर में मीडिया टावर की स्थापना की थी जहां से एक मासिक पत्रिका का प्रकाशन होने के अलावा वेब पोर्टल, सामुदायिक रेडियो आदि गतिविधियां शुरू हुई हैं।
श्री श्रीवास्तव कुछ महीने से लगातार बीमार चल रहे थे। उन्होंने अपने बेटे रत्न प्रकाश की स्मृति में 1994 में रैम्पस स्कूल की स्थापना की थी जो अब एक बड़े पब्लिक स्कूल में बदल गया है।

Related posts