सिसवा बाज़ार (महराजगंज), 31 मई। रेलवे परिसर में केंद्र की मोदी सरकार की उप्लब्धियों को जनसभा के माध्यम से जनता तक पहुंचाने के लिए आयोजित कार्यक्रम में कुशीनगर जनपद के हाटा के विधायक पवन केडिया को सिसवा तहसील बनाओ संघर्ष समिति के सदस्यों ने ज्ञापन सौंपा।
लगभग डेढ़ सौ साल पुरानी सिसवा बाजार को अंग्रेजो के शासनकल 1871 में टाउन एरिया का दर्जा मिला था। यह प्रदेश की सबसे पुरानी नगर पंचायतों में से एक है परंतु जनप्रतिनिधियों के उदासीनता के कारण सिसवा का कभी विकास नही हो पाया। अब इस पिछड़े इलाके की तरक्की की लड़ाई के लिए युवाओं ने कमर कसी है।
इसी क्रम में तहसील बनाओ संघर्ष समिति के सदस्यों ने इस मुद्दे को विधानसभा में उठाने की मांग करते हुए हाटा विधान सभा के विधायक पवन केडिया को ज्ञापन सौंपा, विधायक द्वारा इस मुद्दे को विधानसभा में उठाने का आश्वासन भी दिया गया ।
विज्ञप्ति देने वालों में समिति के सदस्य रिज़वान अंसारी ,विवेक सोनी ,मोहम्मद खातिम,प्रमोद जायसवाल, मनोज जायसवाल, अंसुमान ,जफर समेत अन्य कई लोग मौजूद रहे ।