गोरखपुर , 2 जून। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गोरखपुर एनवायरन्मेन्टल एक्शन ग्रुप, राष्ट्रीय सेवा योजना, इंटेक गोरखपुर चैप्टर और महानगर पर्यावरण मंच के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसमें रामगढ़ ताल पर पोस्टर, स्लोगन एवं गीत प्रतियोगिता और रन फार रामगढ़ ताल रैली का आयोजन किया गया है।
आज पत्रकार वार्ता में गोरखपुर एनवायरन्मेन्टल एक्शन ग्रुप के जितेंद्र द्विवेदी, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक प्रो अजय कुमार शुक्ला, इंटेक गोरखपुर चैप्टर के क्न्वीनर ई. महावीर प्रसाद कंदोई और महानगर पर्यावरण मंच के वरिष्ठ सदस्य पीके लाहिडी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 4 जून की शाम 5 बजे रामगढ़ ताल के लेक व्यू प्वांइट पर पोस्टर, स्लोगन एवं गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसके मुख्य अतिथि राज्य सभा सदस्य शिव प्रताप शुक्ला होगें।
5 जून 2017 को रन फार रामगढ़ ताल रैली गौतम बुद्ध द्वार पैड़लेगंज से चल कर लेक व्यू प्वांइट पर खत्म होगी। वहा पर परिचर्चा एवं शपथ दिलायी जायेगी। रैली प्रातः8 पर निकलेगी। रैली के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी राजीव कुमार रौतेला होंगे।