गोरखपुर , 7 जुलाई। तीन दिन बाद ही गोरखपुर के एसएसपी बदल दिए गए हैं। अब सत्यार्थ अनिरुद्ध को गोरखपुर का नया एसएसपी बनाया गया है। योगी सरकार के 100 दिन के शासनकाल में चार बार एसएसपी का तबादला हो चुका है।
प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद गोरखपुर के एसएसपी रामलाल वर्मा का तबादला कर दिया गया और उनकी जगह आर पी पांडेय को एसएसपी बनाया गया। मुख्यमंत्री के एक करीबी डॉक्टर से रंगदारी मांगने के मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में आरपी पांडेय का 4 जुलाई को तबादला कर दिया गया। उन्हें मेरठ में एसपी एलआईयू बनाया गया।
उनकी जगह एसटीएफ के एसएसपी अमित पाठक को गोरखपुर का एसएसपी बनाया गया। उनके तबादले के बाद पता चला कि वह अस्वस्थ हैं और गोरखपुर ज्वाइन करने की स्थिति में नहीं है। आज उनका तबादला फिर से एसटीएफ के एसएसपी पद पर कर दिया गया। अब डी जीपी मुख्यालय में एसपी ला एंड ऑर्डर के पद पर तैनात सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज को गोरखपुर के एसएसपी बनाया गया है। वर्ष 2010 बैच के आईपीएस श्री पंकज एसएसपी एटा और एसपी जीआरपी गोरखपुर के पद पर कार्य कर चुके हैं।