गोरखपुर, 10 जुलाई। सशस्त्र सीमा बल एसएसबी के सेक्टर मुख्यालय उर्वरक नगर गोरखपुर में एस0 एस0 बी0 द्धारा स्थापित कौशल विकास केन्द्र का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 9 जुलाई को किया। इस मौके पर एससबी की महानिदेशक अर्चना रामासुन्दरम भी उपस्थित थीं।
ये कौशल विकास केन्द्र, प्रधानमंत्री कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के अन्तर्गत संचालित किया जायेगा। एसएसबी की महानिदेशक अर्चना रामासुन्दरम् ने बताया कि भारत-नेपाल और भारत-भूटान की सीमा पर कुल 7 स्थानो-सलोनी बारी असोम, अकादमी श्रीनगर- उŸाराखण्ड, सोनापुर- (गुवाहाटी) असोम,सिलीगुरी- पश्चिम बंगाल, मुजफरपुर- बिहार, गोरखपुर- उ0प्र0 और सप्री- हिमाचल प्रदेश कौशल विकास केन्द्रों की स्थापना की गई है। इन केन्द्रों का उद्देश्य एसएसबी के सेवानिवृत बल कार्मिकों एवं उनके आश्रित परिजनों अथवा ऐसे बल कार्मिकों जो दो वर्ष के अन्दर सेवानिवृत होने जा रहे है, उन्हें प्रशिक्षण प्रदान कर उनके कौशल के अनुरूप उन्हें स्वरोजगार से जोड़ना है।
इसके अतिरिक्त इन कौशल विकास केन्द्रो में ऐसे स्थानीय सीमान्त क्षेत्रीय नागरिक जो एस0 एस0 बी0 के कार्यक्षत्र के अन्दर निवास कर रहे हैैं; इन कौशल विकास केन्द्रो में प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वरोजगार से जुड़ सकेगे। इन कौशल विकास केन्द्रो में मानव तस्करी से मुक्त कराये स्त्री/पुरूषों को भी प्रशिक्षण प्रदान कर स्वरोजगार से जोड़ा जा सकेगा।
साथ ही इन कौशल विकास केन्द्रों में ऐसे विधार्थियों को भी प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगाा जो विपरीत परिस्थितियो के कारण अपनी पढ़ाई छोड़ चुके है। कौशल विकास केन्द्र गोरखपुर मे तीन प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम-सेल्फ टेलर (दर्जी), मोबाईल फोन मरम्मत व फुटकर वस्तु विक्रेता प्रशिक्षण चलाए जाएंगे। प्रत्येक टेªड मे 30-30 प्रशिक्षणार्थियों के बैच संचालित किये जायेगे और प्रशिक्षण की अवधि तीन माह की होगी।
ठस मौके पर मुख्यमंत्रीयोगी आदित्य नाथ ने एसएसबी के सेक्टर हेडक्वार्टर के 100 एकड़ भूमि का जल्द प्रबंध करने का आश्वासन दिया।