गोरखपुर , 19 जुलाई. भटहट क्षेत्र के ग्राम पंचायत गुलरिहां में एक ही परिवार के चार बच्चे डायरियां की चपेट आ गये हैं। इनमें से एक की बीती रात मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान मौत हो गयी जबकि तीन बच्चों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.
गुलरिहां कस्बा निवासी अकबर अली के बड़े पुत्र इरफान की 10 वर्षीय पुत्री नर्गिस , 5 वर्षीय साहिबा , 3 वर्षीय तान्या और छोटे बेटे इरसाद की 5 वर्षीय सानिया को मंगलवार की सुबह उल्टी-दस्त के साथ ही पेट में दर्द होने लगा. परिजनों द्वारा पहले कस्बे के झोला छाप डाक्टरों से दवा कराया मगर जब तबियत और बिगड़ी तो डायरिया से पीड़ित सभी बच्चों को इलाज के लिये मेडिकल कालेज ले जाया गया. इलाज के दौरान मंगलवार की रात नर्गिस की मौत हो गयी. नर्गिस प्राथमिक स्कूल में कक्षा तीन की छात्रा थी.
ग्रामीणों का आरोप लगाया है कि सूचना देने के 24 घंटे बाद भी स्वास्थ्य विभाग का कोई भी जिम्मेदार सुधि लेने नहीं आया.
इस संम्बन्ध में सीएचसी अधीक्षक डाक्टर अजय देव कुलियार ने बताया कि गांव में बीमारी फैलने की जानकारी नहीं है. चिकित्सकों की टीम मौके पर भेजी जायेगी.