महराजगंज, 12 जुलाई. विदेश भेजने के नाम पर गरीब बेरोजगार युवकों से धोखाधड़ी करने व फर्जी वीजा पासपोर्ट का धंधा करके लोगों का धन हडपने वाले ढाई हजार के इनामी पासपोर्ट माफिया को बुधवार को श्यामदेउरवां पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार व्यक्ति का नाम नियाज अहमद है और वह बडहरा बरईपार का रहने वाला है. नियाज लम्बे समय से क्षेत्र के युवा बेरोजगारों को विदेश में नौकरी का झांसा देकर ठगी के धंधे में सक्रिय था।विभिन्न मामलों में वांछित नियाज को जनपद पुलिस लम्बे समय से खोज रही थी। उसके ऊपर पुलिस अधीक्षक ने ढाई हजार का ईनाम भी घोषित किया था।
श्यमदेउरवा पुलिस को पूछताछमें पता चला कि नियाज ने परतावल कस्बे में फर्जी ट्रेवल एजेंसी खोल कर कर स्थानीय लोगों के अलावा कुशीनगर, गोरखपुर, आदि जिलो के लोगों को ठगता था. उसके विरुद्ध मु०अ०स० 1110/15 धारा 406, 504, 506, 419 व 420 आईपीसी। मु०अ०स० 349/16 धारा 147,148, 149, 452 व 307 आईपीसी। मु०अ०स० 164 /17 धारा 406 , 504,506, 419प व 420 आईपीसी। मु०अ०स० 288 /17 धारा 419, 420, 467, 468 , 471 आईपीसी दर्ज था।