इस वर्ष मौतों का आंकड़ा 91 तक पहुंचा, इसमें 87 बच्चे
गोरखपुर, 21 जुलाई। इंसेफेलाइटिस से बीआरडी मेडिकल कालेज में 48 घंटे में चार और बच्चे की मौत हो गई। इसके साथ ही इस वर्ष इंसेफेलाइटिस से मौतों की संख्या 91 हो गई है जिसमें 87 बच्चे थे।
इस वर्ष इंसेफेलाइटिस से मृत्यु दर 31.49 फीसदी तक पहुंच गई है तो पिछले नौ वर्ष में सबसे अधिक है। वर्ष 2008 में यह 20.88, 2009 में 19.71, 2009 में 15.56, 2011 में 18.95, 2012 में 20.94, 2013 में 29.34, 2014 में 27.90, 2015 में 25.11 तथा 2016 में 26.16 फीसदी थी।
बीआरडी मेडिकल कालेज के इंसेफेलाइटिस वार्ड में 20 जुलाई को देवरिया के दिलीप और कुशीनगर के सनी की इंसेफेलाटिस से मौत हो गई जबकि 21 जुलाई को कुशीनगर के नितेश और गोरखपुर की अनुष्का की इस बीमारी से मौत हो गई। इस दौरान दो नए मरीज भी भर्ती किए गए।
इस वर्ष एक जनवरी से 21 जुलाई तक इंसेफेलाइटिस से 289 मरीज भर्ती हुए जिसमें 279 बच्चे और 10 वयस्क थे। इनमें से 91 लोगों की मौत हो चुकी है जिसमें 87 बच्चे हैं। जुलाई माह के 21 दिनों में इंसेफेलाइटिस से 22 बच्चों की जान जा चुकी है।