गोरखपुर, 8 अगस्त। मंगलवार को राजघाट पुलिस ने मोहल्ला रहमतनगर के एक मकान में छापा मारकर भैंस का गोश्त बेचने के आरोप में पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की माने तो पिता-पुत्र मकान में एक हफ्ते से भैंस काटकर गोश्त बेच रहे थे।पुलिस को छह दिन बाद मंगलवार को सूचना मिली की मोहल्ले का अफसर अली घर में भैंस काटकर गोश्त बेच रहे हैं। अपराह्न करीब 1 बजे पुलिस ने छापा डाल दिया, मौके से अफसर अली और उनके पुत्र सरताज को गिरफ्तार कर लिए गया।
उसके बाद पुलिस ने इसकी जानकारी पशु चिकित्सक को दी। उन्होंने मौके पर पहुंचकर जांच के लिए गोश्त का नमूना लिया।।
गोरखपुर जिला में स्लाटर हाउस नहीं हैं. ऐसे में बकरा, मुर्गा या भैंस नहीं काटे जा सकते लेकिन पुलिस की कार्रवाई सिर्फ भैंस काटने या उसका गोश्त बेचने वालों पर हो रही है. गोरखपुर में स्लाटर हॉउस बनाने के लिए मिर्जा दिलशाद बेग ने कारोबारियों की तरफ से हाईकोर्ट इलाहाबाद में रिट दाखिल किया है जिस पर सुनवाई हो रही है. अगली तारीख 16 अगस्त है।