जनपद

व्यापार कर विभाग ने 13 ईंट भट्ठा मालिकों का खाता सीज किया

-15लाख का बकाया वसूलने के लिए की कार्रवाई

महराजगंज,  27 अगस्त. व्यापार कर विभाग ने अब बड़े बकाएदारों पर डंडा चलाना शुरू कर दिया है। इसके तहत करीब 15 लाख का समाधान राशि दबाए बैठे तेरह ईंट भट्ठा मालिकों का बैंक खाता सीज कराया है। खाता सीज करने को विभाग ने संबंधित बैंक को पत्र भेज दिया है।
सहायक आयुक्त व्यापार कर हरिश्चन्द्र मौर्य ने बताया कि विभाग अब राजस्व वसूली को लेकर सख्त हो गया है। इसके लिए अब सख्ती के साथ-साथ अन्य कार्यवाही भी शुरू की जाएगी ।
कार्यवाही के इसी क्रम में सबसे पहले 13 ईंट मट्ठा स्वामियों का खाता सीज कराया गया है। जिन मट्ठा स्वामियों का खाता सीज कराया गया है  उसमे बालाजी ब्रिक्स सराय खुटहा ,नरायन ब्रिक्स बारीगांव,जायसवाल ब्रिक्स अमड़ी निचलौल, एजाजुलहक ईंट छपिया परतावल , जायसवाल  ईंट बभनौली परतावल, लक्ष्मी ईंट  कामता लोढिया गंगौली, खाना ईंट रामचंद्रही करमहिया निचलौल, बाबा ब्रिक्स टिकुलहिया निचलौल , जय मां शेरावाली ईंट डढौली सिसवा , बिशाल ईंट गजौली सिसवा , शरीफुल हक ईंट  बेलवा बुजुर्ग तथा जेडीएन ईंट गोपी महराजगंज के नाम हैं।
सहायक आयुक्त व्यापार कर हरिश्चन्द्र मौर्य ने कहा कि अब बड़े बकाएदारो के फर्म के सामने बड़े बैनर पर नाम व बकाया धन का विवरण लिख टांग दिया जाएगा ।
इसके अलावा लाउडस्पीकर से उनके बकाए के बारे में बताया जाएगा ताकि वे सामाजिक शर्मिन्दगी महसूस करें । इतना ही नहीं बड़े-बड़े बैनर पोस्टर पर उनके नाम तथा बकाए का विवरण लिख पर प्रमुख चौराहे तथा हर सार्वजनिक स्थानों पर लगाया जाएगा ।
सहायक आयुक्त श्री मौर्य ने कहा कि उपरोक्त कार्यवाही की जद में करीब 250 बड़े व्यापारी आएंगे जिसमें अधिकतर ईंट भट्ठा मालिक होंगे।

Related posts