-सीडीओ ने बुधवार को ही शाम तक जांच रिपोर्ट मांगा
महराजगंज, 31 अगस्त. मुख्य विकास अधिकारी राम सिंहासन प्रेम ने बुधवार को जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ धानी ब्लाक सभागार में बैठक कर धानी ब्लाक के बाढ प्रभावित गाँवों में किए जा रहे राहत व बचाव कार्य की जांच के लिए नौ टीम गठित कर जांच के गांवों में भेजा।
सीडीओ श्री प्रेम ने टीम में लगाएं गए सभी अधिकारियों से जाँच करने को कहा कि बाढ का पानी खिसकने के बाद गाँव में कराएं जा रहे साफ-सफाई, छिड़काव, फागिंग कार्य, ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव , क्लोरीन तथा क्लोरोक्वीन की गोलियों का वितरण कराया गया कि नहीं. यह भी देखना है कि संक्रामक रोगों से बचाव के लिए क्या व्यवस्था की गई है । स्वास्थ्य टीम गाँव में पहुंच रही है कि नहीं । पशुओं का टीकाकरण किया जा रहा है या नहीं । पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था है कि नहीं। बाढ पीड़ितों के बीच सही ढंग से राहत कीट मिल रहा है कि नही।
जांच टीम में जिला विकास अधिकारी, जिला आपूर्ति अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, पशु चिकित्सा अधिकारी, जल निगम विभाग सहित अन्य अधिकारियों को लगाया गया है।