जनपद

बाढ पीड़ितों के साथ सहानुभूति के साथ खड़ी है सरकार-योगी

निचलौल/महराजगंज, 19 अगस्त. जिले में बाढ की त्रासदी का जायजा लेने आये सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को निचलौल तहसील के सीमावर्ती ग्राम बहुआर में बाढ पीडितों को राहत सामाग्री वितरित करने के उपरान्त जनसभा को सम्बोधित करते कहा कि बाढ पीडितो के प्रति पूरी सहानुभूति के साथ सरकार खडी है। प्रत्येक बाढ पीडित परिवार तक बगैर किसी भेदभाव के राहत सामाग्री पहुंचे इसके लिये अधिकारी सजग रहे कही भी किसी तरह की लापरवाही हुई तो अधिकारी बख्शे नहीं जायेंगे।
शनिवार को निचलौल तहसील क्षेत्र के बाढ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करते शाम 3:32 बजे ग्राम बहुआर में बाढ राहत सामाग्री वितरण शिविर में पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने बाढ पीडिता रुकमनी, पार्वती, रीमा, किसमावती, रमेश, रामाश्रय, राजेन्द्र, राजमंगल, शिवमंगल, कैलाश, रामदास, मोतीलाल, जयराम सहित 15 लोगो को बाढ राहत सामाग्री का पैकट देकर योगी ने हर संभव मद्दत का भरोसा दिलाया।इसके उपरान्त जनसभा को सम्बोधित करते हुये उन्होनें कहा कि बाढ पीडितो की मद्दत में धन की कमी नही होगी।सरकार पुरी जिम्मेदारी के साथ बाढ पीडितो को राहत पहुंचाने में जुटी है।अधिकारी बगैर किसी भेदभाव के प्रत्येक बाढ पीडित परिवारों तक राहत पहुचाये।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये विधायक प्रेम सागर पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री पुरी संवेदना के साथ बाढ पीडितों को राहत पहुंचाने के लिये गरीबों के घरों तक जा रहे है। इस दौरान पूर्व विधायक महंत दूबे,जितेन्द्र पाल सिह, डा० अरुण कुमार जायसवाल, दुर्गा प्रसाद अग्रहरी, कृष्ण बिहारी पाठक, संजय कश्यप, गिरिजेश अग्रवाल, मधुसूदन आदि मौजूद रहे।

Related posts