अगस्त माह में 415 बच्चों की मौत, पिछले वर्ष से 51 अधिक मौतें
गोरखपुर, 31 अगस्त। बीआरडी मेडिकल कालेज में अगस्त माह के आखिरी दो दिनों में 29 और बच्चों की मौत हो गई। इसके साथ ही अगस्त माह में नवजात शिशुओं और बच्चों की मौत का आंकड़ा 415 तक पहुंच गया जो वर्ष 2016 के अगस्त माह की तुलना में 61 अधिक है।
बीआरडी मेडिकल कालेज के प्राचार्य पीके सिंह ने आज शाम गोरखपुर न्यूज लाइन को बताया कि 30 अगस्त में 13 बच्चों की मौत हुई। एनआईसीयू में आठ नवजात शिशुओं ने दम तोड़ा तो पीआईसीयू में 5 बच्चों की मौत हो गई। इसमें इंसेफेलाइटिस से दो बच्चों की जान गई.
nicu death | picu death | Total pedia
death |
|
AUG 2016 | 174 | 190 | 364 |
AUG 2017 | 234 | 181 | 415 |
उन्होंने 31 अगस्त का विवरण नहीं दिया लेकिन मेडिकल कालेज के सूत्रों ने बताया कि रात आठ बजे तक 16 बच्चों की मौत हो चुकी थी। इसमें पांच की मौत पीआईसीयू में तो 11 की मौत एनआईसीयू में हुई। इसमें से एक बच्चे की मौत इंसेफेलाइटिस से बतायी जा रही है। आज इंसेफेलाइटिस के एक दर्जन मरीज भर्ती भी किए गए।
नियोनेटल आईसीयू में 28 दिन से कम आयु के वह शिशु भर्ती होते हैं जिन्हें जन्म के बाद सांस लेने, संक्रमण और अत्यधिक कम वजन की समस्या होती है। पीआईसीयू में इंसेफेलाइटिस से ग्रस्त बच्चों के अलावा दूसरी बीमारियों से ग्रसित बच्चे भर्ती किए जाते हैं।