समाचार

बैंको के विलय के विरोध में बैंककर्मियों का प्रदर्शन, हड़ताल

बैंक कर्मियों की हड़ताल से 50 करोड़ का व्यवसाय प्रभावित

महराजगंज, 22 अगस्त.जिले के बैंक कर्मी अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को हड़ताल पर रहे तथा स्टेट बैंक के सामने प्रदर्शन किया। बैंक कर्मियों की हड़ताल के चलते करीब 50 करोड़ का व्यवसाय प्रभावित हुआ.
यूनाईटेड फोरम आफ बैंक यूनियन के आह्वान पर बैंक कर्मियों ने बैंको के विलय का विरोध करते जूलूस निकाला तथा जोरदार प्रदर्शन किया। बैंक कर्मियों ने कहा कि बैंकों का विलय करना कर्मियों के साथ अन्याय है.
विरोध प्रदर्शन करने वालों में भारतीय स्टेट बैंक के राजकुमार शर्मा, रामानुज सिंह, अभिषेक कुशवाहा, भारत भूषण, मिथिलेश, पशुपतिनाथ, आर सी लाल, आशुतोष, राजेश, संदीप, आनंद , जयचन्द, एकेडेमी अग्निहोत्री, अमर कुमार, बैंक आफ महाराष्ट्रातील के कुमार गौतम, इलाहाबाद बैंक के राजकुमार कृष्णा, सुखदेव के नाम हैं.
भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य शाखा प्रबंधन अफजल एल इस्लाम ने बताया कि हड़ताल की वजह से करीब 50 करोड़ का व्यवसाय प्रभावित हुआ है.

Related posts