राज्य

बीआरडी मेडिकल कालेज में 8 दिन में 107 बच्चों की मौत

गोरखपुर, 17 अगस्त। बीआरडी मेडिकल कालेज में आज आठ बच्चों की मौत हो गई। इसके साथ ही 10 अगस्त को आक्सीजन संकट के बाद बीआरडी मेडिकल कालेज के नेहरू अस्पताल में मरने वाले बच्चों की संख्या 107 हो गई है। इसी अवधि में 64 वयस्कांे की इंसेफेलाइटिस सहित अन्य बीमारियों से मृत्यु की सूचना हैं।
बीआरडी मेडिकल कालेज के इंसेफेलाइटिस व न्यू नेटल वार्ड में आज रात तक आठ बच्चों के मौत की सूचना दी गई है। वार्ड नम्बर 14 में पांच वयस्क मरीजों की भी मौत की सूचना है।
आज दोपहर दो बजे खड्डा से आया दम्पत्ति अभी अपने नवजात को भर्ती भी नहीं करा पाया था कि उसकी मौत हो गई। शिशु दो दिन का था। शिशु की मौत से पिता बदहवास हो गया। सदमे से कुछ देर के लिए वह बेहोश भी हो गया। किसी तरह परिजनों ने उसे संभाला और घर ले गए।
यहां उल्लेखनीय है कि मेडिकल कालेज के बाल रोग विभाग के अन्तर्गत 100 बेड वाले इंसेफेलाइटिस वार्ड, 54 बेड वाले वार्ड संख्या 12 में इंसेफेलाइटिस के अलावा अन्य बीमारियों से ग्रसित बच्चे भर्ती किए जाते हैं। यहीं पर 44 बेड का न्यू नेटल आईसीयू है जिसमें संक्रमण व अन्य बीमारियों से ग्रसित शिशु भर्ती किए जाते हैं।
आज केन्द्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, मानवाधिकार संगठन ह्यूमन राईट्स ला नेटवर्क के अलावा माकपा की पोलित ब्यूरो की सदस्य एवं पूर्व सांसद सुभाषिनी अली, मधु गर्ग आदि ने मेडिकल कालेज का दौरा किया और वहां के हालात देखे। ये लोग मृत बच्चों के परिजनों से मिलने उनके गांव भी गए। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की तीन लोगों की टीम ने भी मेडिकल कालेज का दौरा किया.

10 अगस्त से १७ अगस्त की शाम तक बीआरडी मेडिकल कालेज में मृत बच्चों की सूची

Date  Children Adults Total
10.8.17 23 08 31
11.8.17 11 12 19
12.8.17 10 07 17
13.8.17 13 04 17
14.8.17 23 10 33
15.8.17 11 08 19
16.8.17 08 10 18
17.8.17 08 05 13
107 64 171

 

 

 

Related posts