महराजगंज, 27 अगस्त. पेंशन योजना के ( पूर्व में समाजवादी ) पेंशनरों के सत्यापन कार्य में सुस्ती देख जिलाधिकारी वीरेन्द्र कुमार सिंह ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने चारो उपजिलाधिकारियों से अतिशीघ्र सत्यापन कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया है।
पेंशन योजना के कुल 80865 पेंशनरों का चरणबद्ध सत्यापन कार्य 12 मई 2017 तक पूरा करना था लेकिन समीक्षा में पता चला कि सत्यापन कार्य में बेहद लापरवाही व सुस्ती बरती गई है जिसका नतीजा है कि 17 अगस्त तक मात्र 1581 पेंशनरों का ही सत्यापन रिपोर्ट प्राप्त हो सका है।अभी तक 79284 पेंशनरों का सत्यापन रिपोर्ट नहीं मिला।
डीएम ने चारों एसडीएम को कड़ी हिदायत देते हुए अतिशीघ्र सत्यापन कार्य पूरा करा कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा है।