जनपद

दुर्गा-पूजा व मुहर्रम में डीजे बजाने पर होगी सख्त कार्रवाई -डीएम

महराजगंज, 23 सितम्बर. जिलाधिकारी वीरेन्द्र कुमार सिंह ने दशहरा, दुर्गा-पूजा व मुहर्रम के त्यौहार को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए विभिन्न स्थानों पर शांति कमेटी की बैठक की। बैठक में डीएम ने कहा कि दोनों त्यौहारों पर
डीजे बजाने पर पूर्णतया प्रतिबंध है। ऐसे में अगर कहीं भी डीजे बजाने तो न केवल आयोजकों बल्कि डीजे स्वामियों के विरुद्ध कार्रवाई होंगी ।
शनिवार को फरेन्दा सर्किल के पुलिस अधिकारियों व आम-जन के साथ बैठक कर कहा कि डीएम श्री सिंह व एसपी श्री सिंह ने कहा कि किसी भी पूजा स्थल व जुलूस के दौरान शराब व अन्य नशीली पदार्थों को सेवन तथा अस्त्र -शस्त्र का प्रयोग व प्रदर्शन पर भी प्रतिबंध है। त्यौहार में खलल डालने वाले असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटा जाए।
सभी थानाध्यक्ष दुर्गा प्रतिमाओं तथा ताजिया विसर्जन वाले रास्तों के बारे में पता कर विसर्जन के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम करें । त्यौहारों के मद्देनजर जिले में धारा 144 लागू कर दिया गया है। इसका कड़ाई से पालन कराएं।

Related posts