लखनऊ, 19 सितम्बर। उर्दू के जाने-माने शायर तश्ना आलमी के निधन पर उनकी स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन 20 सितम्बर को शाम पाच बजे से इप्टा कार्यालय, 22 कैसरबाग में रखा गया है। इस अवसर पर लखनऊ के लेखक, कवि, कलाकार व समाज के विभिन्न तबकों के लोग जुटेंगे और अपने अजीम शायर को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
यह जानकारी इप्टा के महासचिव राकेश तथा जन संस्कृति मंच उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष कौशल किशोर ने संयुक्त विज्ञप्ति में दी. तश्ना आलमी का निधन कल 18 सितम्बर को उनके बशीरतगंज के निवास पर सुबह हो गया और उन्हें उसी दिन शाम ही ऐशबाग के कब्रिस्तान में दफना दिया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में उन्हें चाहने वाले मौजूद थे। तश्ना आलमी की शोहरत अवाम के शायर के रूप में थी और अपनी शायरी के द्वारा उन्होंने अवाम के दुख-दर्द और संघर्ष को खूब उकेरा।