महराजगंज, 4 सितंबर. पूर्वांचल राज्य बनाने की मांग को लेकर पूर्वांचल राज्य निर्माण मंच के संयोजक का अनशन सोमवार को चौथे दिन भी जारी रहा।
पूर्वांचल राज्य निर्माण मंच के लालधारी यादव पूर्वांचल राज्य बनाने सहित पांच सूत्रीय मांगों को लेकर पहली सितंबर से कलेक्ट्रेट परिसर में अनशन पर बैठे हैं। अनशन के चौथे दिन भी किसी प्रशासनिक अधिकारी ने अनशनकारी की सुधि नहीं ली जिससे अनशनकारी के समर्थन में बैठे लोगों में आक्रोश है।
लालधारी यादव की मांग है कि पूर्वांचल राज्य बनाया जाए, महराजगंज को रेल मार्ग से जोड़ा जाए , जेई/एईएस मरीजों के इलाज की उचित व्यवस्था की जाए,
बाढ राहत के लिए ठोस कार्यक्रम चलाया जाए, ठूठीबारी -महराजगंज मार्ग को गड्ढामुक्त किया जाए ।
अनशनकारी लालधारी यादव को पूर्व विधायक श्रीपति आजाद, दिलीप कुमार, राकेश कुमार, विरेन्द्र जायसवाल, जगदंबा शरण श्रीवास्तव,रामसमुझ तिवारी,चन्द्रशेखर साहू, सुरेन्द्र तिवारी ,भोला जायसवाल,संजय त्रिपाठी, नरसिंह राणा आदि ने समर्थन दिया.