जनपद

भारत और नेपाल के पुलिस और सुरक्षा अधिकारियों ने बैठक की

सग़ीर ए ख़ाकसार
बढनी (सिद्धार्थनगर), 17 सितम्बर।  आगामी त्योहारों के मद्देनज़र भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा के कड़े इंतेज़ाम किये गए हैं।त्योहारों के मद्देनज़र सुरक्षा एजेंसियां और भी सतर्क हो गयी हैं। दोनों देशों के सुरक्षा के जवान किसी भी तरह के संभावित खतरे से निपटने के लिए तैयार हैं।
शनिवार देर शाम भारत और नेपाल के सुरक्षा अधिकारियीं की एसएसबी कार्यालय बढनी में हुई समन्वय बैठक में असमाजिक तत्वों से निपटने, सीमा पर आए दिन लग रहे जाम और आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने आदि मुद्दों पर विमर्श हुआ। एसएसबी 50 वीं वाहिनी बढनी के निरीक्षक चंद्रशेखर की अध्यक्षता में हुई बैठक में नेपाल के प्रहरी निरीक्षक सुभाष गैरे, नेपाल आर्म्ड फ़ोर्स के निरीक्षक सव्य कुमार ,सीमा शुल्क निरीक्षक सूर्य बहादुर रेघी ,सीमा शुल्क निरीक्षक दिनेश कुमार घिरे,उप निरीक्षक नेपाल प्रहरी सूर्य कवर, थानाध्यक्ष ढेबरुआ यशवंत सिंह, चौकी इंचार्ज बढनी हरेंद्र नाथ राय आदि उपस्थित रहे

Related posts