महराजगंज, 5 सितम्बर. राज्य कर्मचारी का दर्जा सहित नौ सूत्रीय मांगों को लेकर रोजगार सेवकों ने मंगलवार को जुलूस निकाल जोरदार प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी को पत्रक सौंपा ।
ग्राम रोजगार सेवक संघर्ष समिति के आह्वान पर जिले भर के रोजगार सेवक पहले सदर ब्लाक परिसर में एकत्रित हुए। वहां से जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते मुख्यालय पहुंचे जहां पर जिलाधिकारी को पत्रक देकर कहा कि चौदहवें वित्त के लिए पंचायत सहायकों की भर्ती पर रोक लगाई जाए।
पंचायत सहायकों का काम रोजगार सेवकों से लिया जाए। नगर पालिका में विलीन हुए ग्राम पंचायतों के रोजगार सेवकों को दूसरें गाँव से संबंद्ध किया जाए। इतना ही नहीं रोजगार सेवकों के लिए अलग बजट का प्राविधान किया जाए ।समूह ग के तहत राज्य कर्मचारियों की भांति रोजगार सेवकों को समान वेतन स्केल दिया जाए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के जिलाध्यक्ष ब्रह्मा नंद ने की जबकि संचालन रमेश चंद ने किया। कार्यक्रम में एके चन्द्रा, ओमप्रकाश आर्य,इन्द्र विजय,औरंगजेब,प्रवीण मणि त्रिपाठी, रामआशीष , बंधु मद्धेशिया, संतोष दूबे , मोहनलाल, नीलम राय आदि मौजूद रहे।