जनपद

5000 किसानों को आज दिया जायेगा ऋण मोचन प्रमाण पत्र

पीजी कालेज परिसर में आयोजित होगा कार्यक्रम
-लाभार्थियों को लाने के लिए लगाई गई 25 बसें
महराजगंज , 7 सितम्बर. जिले में पहले चरण में कुल 5000 किसानों को ऋण मोचन प्रमाण पत्र दिया जाएगा । इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। जिन लोगों को ऋण मोचन प्रमाण पत्र दिया जाना है उन्हें बुलाने के लिए 25 बस की व्यवस्था की गई है।
यह जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी राम सिंहासन प्रेम ने कहा कि ऋण मोचन प्रमाण पत्र का विवरण जिले के प्रभारी मंत्री रमापति शास्त्री द्वारा किया जाएगा। यह कार्यक्रम जवाहरलाल स्मारक पोस्ट ग्रेजुएट कालेज परिसर में शुक्रवार को ग्यारह बजे से शुरू होगा ।
पहले चरण में जिन 5000 लाभार्थियों को ऋण मोचन प्रमाण पत्र दिया जाना है, उनमें 4400 लाभार्थी सदर तहसील क्षेत्र के होंगे जबकि 200-200 लाभार्थी फरेंदा, नौतनवा तथा निचलौल तहसील के होंगे ।इसके बाद तहसील स्तर पर भी शिविर लगाकर ऋण मोचन प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे ।

Related posts