जनपद

गुनाहगार को मिले सजा, निर्दोषों को परेशान न करे पुलिस-भाजपा

सिसवा बाजार (महराजगंज), 2 सितंबर। स्थानीय चोखराज तुलस्यान विद्या मंदिर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने चन्द्रशेखर हत्या कांड के प्रकरण पर बैठक की. बैठक में घटना की निंदा करते हुए कहा गया कि दोषियों को सजा दिलाने और निर्दोषों को बेवजह परेशान न करने के लिए प्रशासन से अपील की गई.       शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित बैठक में 24 अगस्त की रात क़स्बे के व्यवसायी चन्द्रशेखर की हत्या पर कार्यकर्ताओं ने दुःख व्यक्त करते हुए इस अमानवीय घटना की निन्दा की। बैठक की अध्यक्षता कर रहे बीजेपी के उपाध्यक्ष उमापति मिश्र ने कहा कि नौ दिन बीत जाने के बाद भी हत्या कांड का खुलासा नही हो पाया है। इससे जनमानस में तरह-तरह की अफवाहे फैल रही है। कुछ लोग कुछ प्रतिष्ठित लोगो को बदनाम करने की कुचक्र रच रहे जो बेहद निंदनीय है।बड़हरा मठ के महंथ संकर्षण रामानुज दास ने कहा कि इस मामले में दोषी को चिन्हित कर उसके खिलाफ प्रशासन कार्यवाही करे परंतु निर्दोष लोगों को परेशान न किया जाय। इस दौरान ज्योतिष मणि त्रिपाठी, नगर प्रभारी मनोज जायसवाल, रामेश्वर जायसवाल, हियुवा के नगर संयोजक मनीष जायसवाल,एमलसी प्रतिनिधि राजन विश्वकर्मा आदि ने भी बैठक को सम्बोधित करते हुए इस प्रकरण का जल्द से जल्द खुलासे की मांग की है।
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता उत्पल विश्वास, राकेश दुबे,गंगा सागर जायसवाल, राजेंद्र सिंह,शिव रौनियार,रणधीर सिंह,सुनील अग्रवाल,चंदन सोनी,राकेश उर्फ़ रिंकु सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

Related posts