-गोरखपुर मंडल से 52685 तो बस्ती मंडल से 83853 ने कराया पंजीकरण
गोरखपुर/महराजगंज, 29 सितम्बर. इस साल होने वाली टीईटी परीक्षा के लिए गोरखपुर व बस्ती मंडल के कुल 1,36,538 अभ्यथियों ने पंजीकरण कराया है। इसमें 57546 प्राथमिक तथा 78992 उच्च प्राथमिक के है। इसमें गोरखपुर मंडल के 83853 तो बस्ती मंडल के 52685 अभ्यर्थी हैं ।
यदि दोनों मंडलों में टीईटी परीक्षा के लिए पंजीकरण कराने वाले अभ्यथियों पर गौर करें तो सबसे अधिक बस्ती जिले से 35567, गोरखपुर से 25765, महराजगंज से 24528, देवरिया से 21095, कुशीनगर से 12465, संतकबीर नगर से 9122 तथा सबसे कम सिद्धार्थनगर से 7996 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है।
पंजीकरण कराने वाले अभ्यथियों का प्राथमिक व उच्च प्राथमिक वार विवरण देखा जाए तो प्राथमिक वर्ग के लिए गोरखपुर मंडल के गोरखपुर जनपद से प्राथमिक के 5364 तथा उच्च प्राथमिक के 20401, महराजगंज जिले से प्राथमिक के 12835, उच्च प्राथमिक के 11693 देवरिया जिले से प्राथमिक के 9259 तथा उच्च प्राथमिक के 11836 कुशीनगर जनपद से प्राथमिक के 5709 तो वहीं उच्च प्राथमिक से 6756 ने पंजीकरण कराया है।
जबकि बस्ती मंडल के बस्ती जिले से प्राथमिक वर्ग से सर्वाधिक 15969 तो उच्च प्राथमिक से 19858 सिद्धार्थनगर से प्राथमिक वर्ग से 4215 तो उच्च प्राथमिक से 3782 तथा संतकबीर नगर के प्राथमिक वर्ग से 4195 तो उच्च प्राथमिक वर्ग से 4927 ने पंजीकरण कराया।
पिछले साल महराजगंज से टीईटी परीक्षा के लिए 9290 अभ्यर्थी ही पंजीकृत थे
वर्ष 2016-17 की टीईटी परीक्षा के लिए जहां महराजगंज जिले से मात्र 9290 लोगों ने पंजीकरण कराया था. वर्ष 2017 के लिए पिछले साल की तुलना में ढाई गुना लोगों ने पंजीकरण कराया है। पिछले साल महराजगंज से जहां प्राथमिक वर्ग के लिए 4056 लोगों ने पंजीकरण कराया था , वहीं उच्च प्राथमिक वर्ग से 5234 लोगों का पंजीकरण था
इन साल बढेगी टीईटी परीक्षा केन्द्रों की संख्या
पिछले साल जहां महराजगंज में टीईटी परीक्षा के लिए नौ केन्द्र बनाए गए थे वही इन साल परीक्षार्थियों की संख्या में भारी इजाफा देखते हुए परीक्षा केन्द्रों की संख्या 20 के आसपास हो सकती है ।