–बेड की संख्या के अनुसार ही एसएनसीयू वार्ड में करें मरीजों की भर्ती
-संयुक्त निदेशक ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षक
महराजगंज , 7 सितम्बर. स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक सुभाष चन्द्र सुन्दरियाल ने गुरूवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षक किया। निरीक्षण के बाद बाल रोग चिकित्सकों के साथ बैठक कर उन्होंने कहा कि सभी बाल रोगियों की केस हिस्ट्री केस सीट पर हर हाल में भरी जानी चाहिए । इसमें लापरवाही लक्ष्य नहीं होगी ।
उन्होंने ने फरूर्खाबाद में घटित घटना का हवाला देते हुए बाल रोगियों के केस हिस्ट्री दर्ज करना जरूरी बताया ।
उन्होंने ने एसएनसीयू वार्ड का हालत देखने के बाद सलाह दिया कि इस वार्ड में बेड के मुताबिक ही मरीजों को रखा जाए । जबरिया बेड से अधिक मरीज रखने से परहेज किया जाए ।
जेडी श्री सुन्दरियाल ने अस्पताल के इमरजेन्सी वार्ड, लेबर रूम, आईसीयू वार्ड, पीएनसी वार्ड, एसएनसीयू वार्ड के साथ-साथ अन्य वार्ड को भी देखा तथा
आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इसके बाद जेडी ने बाढ प्रभावित क्षेत्र के धानी स्थित अस्पताल का भी निरीक्षक किया तथा मातहतों को आवश्यक निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान जेडी श्री सुन्दरियाल के साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर क्षमा शंकर पांडेय, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर आर बी राम मौजूद रहे.
previous post