समाचार

राज्य विधिक सेवा अधिकरण की सचिव ने जाँच रिपोर्ट हाईकोर्ट को सौंपी

बीआरडी मेडिकल कालेज में बच्चों की मौत का मामला

इलाहबाद, 12 सितम्बर. बीआरडी मेडिकल कालेज में बच्चों की मौत पर लोकेश खुराना एवम अन्य द्वारा दाखिल जन हित याचिका पर आज चीफ़ जस्टिस  और जस्टिस मनोज गुप्ता की खण्ड पीठ में सुनवाई हुई. अदालत द्वारा  नियुक्त राज्य विधिक सेवा अधिकरण की सचिव पी श्रीदेवी ने सील्ड लिफाफे में अपनी जाँच रपट प्रस्तुत किया ।
मामले की अगली सुनवाई 18 सितम्बर को होगी. यह जानकारी वरिष्ठ अधिवक्ता के के राय ने दी. उन्होंने बताया कि इस बीच बीआरडी मेडिकल कालेज में 134 बच्चों की मौत और हो गई है.  फरुखाबाद जिला अस्पताल में  39 बच्चे और सैफई में 70 बच्चों की मौत हो गई ।
याचिका कर्ता की तरफ से  केके राय , चार्ली प्रकाश , स्मृति कार्तिकेय व विजय चन्द श्रीवास्तव तथा राज्य की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता श्री मनीष गोयल प्रस्तुत हुए ।

Related posts