– पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अपने साहसिक कार्यों से नया इतिहास बनाया
-अक्टूबर के अंत में इंदिरा गांधी जन्म शताब्दी वर्ष पर होगा बड़ा कार्यक्रम
गोरखपुर, 4 अक्टूबर। भारत रत्न भूतपूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी के जन्म शताब्दी वर्ष के तहत अक्टूबर के अंत में शहर में होने वाले कार्यक्रम की तैयारी को लेकर मंगलवार को सिटी पैलेस दुर्गा बाड़ी में पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद डा. संजय सिंह ने बैठक की । उन्होंने बताया कि छठ पर्व के कारण 25 अक्टूबर को पूर्व निर्धारित तिथि को 3-4 दिन आगे बढ़ाया जाएगा। इसकी घोषणा 2 दिन में कर दी जाएगी।
डा. सिंह ने श्रीमती इंदिरा गांधी की ओजस्विता, प्रखरता, निर्णय क्षमता और आक्रामकता को याद करते हुए कहा कि ग़रीबों के कल्याण हेतु जितने कार्य इंदिरा गांधी ने किए उसकी कोई तुलना नही की जा सकती। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी ने अपने साहसिक कार्यों से नया इतिहास ही नही बनाया बल्कि बांग्लादेश के नाम से नया देश बनाकर विश्व के भूगोल को भी बदला और दुनिया को दिखा दिया कि लोकतंत्र व मानवीयता की रक्षा हेतु भारत हर प्रकार से सक्षम है। केंद्र और प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है। डा. सिंह ने उपस्थित लोगों से कार्यक्रम को पूरी ताकत से सफल बनाने का आह्वान किया।
बैठक का संचालन करते हुए जिला अध्यक्ष डा. सैय्यद जमाल ने विश्वास दिलाया कि सम्पूर्ण प्रदेश में सबसे अच्छा कार्यक्रम गोरखपुर में होगा। उन्होंने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी के जन्म शताब्दी वर्ष के अंतर्गत प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश के 10 विशेष स्थानों पर मनाए जा रहे कार्यक्रमों के अन्तर्गत गोरखपुर में अक्टूबर के अंत में बड़ा कार्यक्रम आयोजित होगा।
महानगर अध्यक्ष अरुण अग्रहरि ने धन्यवाद ज्ञापित किया। बैठक में अपने विचार व्यक्त करते हुए पूर्व सांसद व एआईसीसी के पूर्व सचिव जितेंद्र सिंह, मंडल प्रभारी पूर्व विधायक ईश्वर चंद शुक्ल, पूर्व सांसद श्रावस्ती विनय पांडेय उर्फ विन्नु पांडेय, पूर्व सांसद डुमरियागंज मुहम्मद मुक़ीम, पूर्व सांसद खलीलाबाद सुरेंद्र यादव, पूर्व सांसद बहराइच कमल किशोर, पूर्व सांसद रिज़वान ज़हीर की पुत्री सुश्री ज़ेबा, भोला पांडेय, पूर्व विधायक अम्बिका सिंह, माधो पासवान, शशि शर्मा, राम जियावन, प्रदेश कांग्रेस की प्रवक्ता डा. सुरहीता करीम, डा. विजाहत करीम, प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री संजीव सिंह, महामंत्री/प्रवक्ता द्विजेन्द्र राम त्रिपाठी, प्रान्तीय संगठन मंत्री डा. प्रदीप कुमार पांडेय व अशोक सिंह, प्रान्तीय सचिव देवेंद्र श्रीवास्तव, क़ाज़ी सुहैल, यंत्री मौर्य, भारतीय युवक कांग्रेस के पूर्व सचिव दिनेश चंद श्रीवास्तव, मदन त्रिपाठी, अनवर हुसैन, नासिर मुन्ना, राजकुमार पासवान, युवक कांग्रेस के प्रांतीय नेता अजय मिश्रा, देवरिया जिले अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह, शहर अध्यक्ष ऋषिकेश मिश्र, महराजगंज ज़िला अध्यक्ष आलोक प्रसाद, कुशीनगर ज़िला अध्यक्ष राम विलास सिंह, बस्ती ज़िला अध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप नारायण पांडेय उर्फ बबलू पांडेय, सिद्धार्थनगर ज़िला अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद तिवारी, सहित गोंडा, श्रावस्ती, बलरामपुर व अम्बेडकरनगर के अध्यक्ष/ प्रतिनिधियों आदि नेताओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए इंदिरा गांधी जन्म शताब्दी कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया।
डा. संजय का नौसड़ पर जोरदार स्वागत
कांग्रेसियों ने जिला अध्यक्ष डा. सैय्यद जमाल और महानगर अध्यक्ष अरुण अग्रहरि के नेतृत्व में नौसढ़ चौराहे पर डा. संजय सिंह का जोरदार स्वागत किया गया। दोनों अध्यक्षों के साथ डा. संजय सिंह ने सर्किट हॉउस में स्थानीय नेताओं के साथ बैठकर तैयारी पर चर्चा की। डा. संजय सिंह आज गोरखधाम एक्सप्रेस से दिल्ली चले गए। डा। जमाल ने बताया कि डॉ सिंह कार्यक्रम के कुछ दिन पहले पहुंचकर कई जनपदों में जाकर मोबिलाइजेशन का काम भी करेंगे।