नौतनवा (महराजगंज ), 16 अक्टूबर. हम अपनी धरती पर ही बुद्ध को समझ नहीं पाये. अब समय आ गया है कि बुद्ध के विचारों को गहरायी से समझें. राज्य सरकार देवदह पर गम्भीर है. जल्द ही इसका विकास होगा. देवदह को बौद्ध परिपथ से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा.
यह बाते महराजगंज के जिलाधिकारी विरेन्द्र कुमार सिंह ने बौद्ध महासम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कही. बौद्ध महासम्मेलन के दूसरे दिन बनरसियाँ कला ( देवदह ) में जिलाधिकारी विरेन्द्र कुमार सिंह ने भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्जवलित किया.
मुख्य विकास अधिकारी राम सिंहासन प्रेम ने बुद्ध की करूणा और दया के सन्देश पर प्रकाश डाला और विश्व शान्ति के लिए बुद्ध के उपदेशों प्रासांगिक बताया. संचालन जितेन्द्र राव ने किया. इस अवसर पर विरेन्द राव , ई ओ, राजेश जयसवाल, तहसीलदार, शुयष त्रिपाठी, गोरख प्रसाद सिद्धार्थ, राजाराम, दिनेश राय, गुलाब पाठक, प्रहलाद गौतम सहित तमाम लोग मौजूद रहे. बौद्ध महासम्मेलन के दूसरे दिन राजमन बौद्ध, रामनरायन बौद्ध, रामसनेही, रामधारी, मोहन बौद्ध, रामनरेश, बलिकरन, राम अवध आदि आठ लोगों ने चीवर धारण कर बौद्ध धर्म की दीक्षा ली. भन्ते मोदग्लायन ने इन्हे बौद्ध धर्म की दीक्षा दी.