गोरखपुर, 25 अक्टूबर। बीआरडी मेडिकल कालेज में अक्टूबर माह के 23 दिनों में 231 नवजात शिशुओं सहित 354 बच्चों की मौत हो चुकी है जबकि पिछले वर्ष अक्टूबर माह में 343 बच्चों की ही मृत्यु हुई थी।
बीआरडी मेडिकल कालेज में एक अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक एनआईसीयू में 378 शिशु भर्ती हुए जिसमें से 231 की मृत्यु हो गई। इस अवधि में पीआईसीयू में 843 बच्चे भर्ती हुए जिसमें से 123 की मौत हो गई। इस तरह अक्टूबर माह में कुल 1221 बच्चे भर्ती हुए जिसमें से 354 की मौत हो गई।
इस वर्ष इंसेफेलाइटिस का हमला भी पिछले वर्ष की ही तरह है। एक जनवरी से 24 अक्टूबर तक इंसेफेलाइटिस से कुल 1757 लोग बीआरडी मेडिकल कालेज में भर्ती हुए जिसमें 379 की मौत हो गई। अक्टूबर माह में 24 अक्टूबर तक इंसेफेलाइटिस से 97 बच्चों की मौत हो चुकी है। पिछले वर्ष अक्टूबर माह तक इंसेफेलाइटिस से 412 बच्चों की मौत हुई थी। इसमें जापानी इंसेफेलाइटिस के 145 केस हैं जबकि पिछले वर्ष इसकी संख्या इस अवधि तक 121 ही थी।
इन आंकड़ों में पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलावा बिहार और नेपाल के मरीजों के भी आंकड़े सम्मिलित हैं। बीआरडी बीआरडी मेडिकल कालेज में पूर्वी उत्तर प्रदेश के एक दर्जन से अधिक जिलों के अलावा पश्चिमी बिहार के पांच जिलों के बच्चे इलाज के लिए आते हैं। नेपाल के भी कुछ मरीज इलाज के लिए आते हैं।