लखनऊ, 16 अक्टूबर. वरिष्ठ पत्रकार और सोशल एक्टिविस्ट सग़ीर ए ख़ाकसार को शिक्षा के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए तालीमी बेदारी इंडिया ने पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम के जन्म दिन के मौके पर रविवार को लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में ए पी जे अब्दुल कलाम अवॉर्ड से सम्मानित किया है।श्री ख़ाकसार को यह सम्मान इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष लाल बहादुर सिंह ने दिया.
विभिन्न समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में बतौर संवाददाता काम काम कर चुके ख़ाकसार पिछले दो दशकों से पत्रकारिता के क्षेत्र में हैं। वह आकाशवाणी और दूरदर्शन से भी जुड़े रहे हैं।कई सामाजिक संस्थाओं से भी जुड़े हैं।स्वतंत्र लेखन के साथ साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी सक्रिय हैं।शिक्षा जागरूकता अभियान से भी जुड़े हैं।भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना आंदोलन में भी उन्होंने महती भूमिका निभाई थी।वह सिद्धार्थ नगर ज़िले के को ऑर्डिनेटर थे।जिले में उन्होंने आम लोगों को अन्ना आंदोलन से जोड़कर अनशन भी किया था।
श्री ख़ाकसार ने कहा कि शिक्षा के जरिये ही सामाजिक और आर्थिक बदलाव लाया जासकता है।मिसाइल मैन अब्दल कलाम आजाद को याद करते हुए खाकसार ने कहा कि उनका कहना था कि आने वाला समय ज्ञान और तकनीक का है।जिस ब्यक्ति,देश और समाज के पास जितना ज्ञान होगा वह देश उतना ही समृद्ध होगा।।
श्री ख़ाकसार को सम्मानित किए जाने पर तालीमी बेदारी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ वसीम अख्तर,नई दिल्ली यूनिट की हुमा शाह,शमीम अख्तर,पीस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अब्दुल मन्नान,आज़ाद सिंह ,संपादक इमामुद्दीन,वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद कामिल खान,बसपा के युवा नेता जमील सिद्दीकी,इंजीनियर इरशाद अहमद खान,अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रो0 डॉ अनवारुल हक खान,मोहम्मद इब्राहिम बाबा,मास्टर करम हुसैन इदरीसी,डॉ डी के श्रीवास्तव,डॉ आरिज़ क़ादरी,एहसान खान,मंज़ूर आलम खान,डॉ इश्तियाक खान, भाजपा नेता त्रियुगी अग्रहरि,सरदार हरभजन सिंह, मोहम्मद जमाल,एम बी खान,रियाज़ अहमद खान,गोपाल कृष्ण जायसवाल,जितेंद्र गोयल ,राहुल मोदनवाल,मारूफ खान,शाह आलम बाग़ी, डॉ इमरान, डॉ फतेह मोहम्मद,सलीम खान आदि ने उन्हें बधाई दी है।