गोरखपुर, 8 नवम्बर। आला हजरत इमाम अहमद रजा खां अलैहिर्रहमां का 99वां उर्स-ए-पाक शहर में 14 व 15 नवंबर को अकीदत के साथ मनाया जायेगा। इस मौके पर भव्य जलसों का आयोजन किया जायेगा.
नूरी मस्जिद तुर्कमानपुर के पास 14 नवंबर को रात्रि 9 : 00 बजे भव्य जलसा होगा जिसमें मुख्य वक्ता नागपुर (महाराष्ट्र) के मशहूर इस्लामिक विद्वान मुफ्ती मोहम्मद मुजीब अशरफ होंगे. विशिष्ट वक्ता संतकबीरनगर के मुफ्ती अलाउद्दीन मिस्बाही व मऊ के मौलाना मोहम्मद इफ्तेखार नदीम होंगे। नात शरीफ गुजरात के मौलाना गुलाम मुस्तफा, किछौछा शरीफ के सोहराब कादरी व घोसी के कारी गुलाम रसूल पेश करेंगे।
जलसे के संयोजक शाबान अहमद व अलाउद्दीन अहमद ने दी है। उन्होंने बताया कि सरपस्ती मौलाना हबीबुर्रहमान, अध्यक्षता मैलाना मकबूल व संचालन मौलाना इश्तियाक अहमद करेंगे। उन्होंने बताया कि अगले दिन सुबह फज्र की नमाज के बाद कुरआन ख्वानी होगी व अपराह्न 2:38 बजे नूरी मस्जिद में कुल शरीफ की रस्म अदा की जायेगी।
वहीं मदरसा दारूल उलूम अहले सुन्नत मजहरूल उलूम घोसीपुरवां में 15 नवंबर को प्रात: 9:00 बजे ‘आला हजरत’ जलसे का आयोजन किया जायेगा। जिसमें अलजामियतुल अशरफियां अरबी यूनिवर्सिटी मुबारकपुर के मौलाना मसूद अहमद बरकाती मुख्य वक्ता के तौर पर संबोधित करेंगे। मदीना मस्जिद के इमाम मौलाना अब्दुल्लाह बरकाती भी संबोधित करेंगे। नात शरीफ नूर अहमद नूर पेश करेंगे। यह जानकारी कारी मो. तनवीर अहमद कादरी ने दी है। उन्होंने बताया कि अध्यक्षता कारी रईसुल कादरी व मौलाना अब्दुर्रब करेंगे। इसी दिन दीवान बाजार स्थित मदरसा दारूल उलूम हुसैनिया व नार्मल स्थित दरगाह हजरत मुबारक खां शहीद अलैहिर्रहमां पर भी आला हजरत का उर्स-ए-पाक मनाया जायेगा। जिसमें कुरआन ख्वानी, नात ख्वानी व तकरीरी प्रोग्राम होगा। अंत में कुल शरीफ की रस्म अदा कर मुल्क व मिल्लत की भलाई के लिए दुआएं की जायेगी।