महराजगंज, 3 नवंबर. क्षेत्रीय खाद्य नियंत्रक (आरएफसी) देवराज यादव ने आज खाद्य विभाग के कई क्रय केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। श्री यादव ने खरीद न शुरू करने वाले परतावल के केन्द्र प्रभारी को फटकार लगाई, वहीं अन्य केन्द्र प्रभारियों को खरीद में तेजी लाने का निर्देश दिया।
श्री यादव ने सबसे पहले खाद्य विभाग के परतावल स्थित क्रय केन्द्र का निरीक्षण किया तो वहाँ खरीद शुरू नहीं हुई थी, जिसपर केन्द्र प्रभारी को फटकार लगाते हुए अविलंब धान खरीद शुरू करने को कहा। खाद्य विभाग के ही घुघली व सदर ब्लाक के केन्द्र पर खरीद शुरू बताई गई। वहाँ के प्रभारियो से खरीद में तेजी लाने को कहा। निरीक्षण के दौरान आरएफसी श्री देवराज यादव के साथ जिला खाद्य विपणन अधिकारी अजीत कुमार त्रिपाठी भी मौजूद रहे।
दो दिन में हुई 112 एमटी धान खरीद
जिला खाद्य विपणन अधिकारी अजीत कुमार त्रिपाठी ने बताया कि दो दिनों में विभिन्न क्रय केन्द्रों के माध्यम से 112एमटी धान की खरीद हुई है।
बैठक कर राइस मिलरों की सुनी समस्या
आरएफसी श्री यादव क्रय केन्द्रों के निरीक्षण के बाद महराजगंज में राइस मिलरों के साथ बैठक कर उनकी समस्या सुनी तथा समस्या समाधान का भरोसा दिलाया। मिलरों ने आरएफसी को अपनी समस्याएं बतायीं.