महराजगंज, 26 नवम्बर. जिले के सातों निकायों में चुनाव के लिए 29 नवम्बर को मतदान होगा। चुनाव जीतने के लिए प्रत्याशी तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। घुघली तथा सोनौली में चुनाव रोचक बनती नजर आ रही है।
[box type=”shadow” ] सोनौली की फैक्ट फाइल
कुल आबादी-23100
कुल मतदाता-14366
कुल पुरूष मतदाता-7446
कुल महिला मतदाता-6920
कुल वार्डों की संख्या-14[/box]
नव सृजित नगर पंचायत सोनौली में अध्यक्ष के लिए सर्वाधिक तेरह प्रत्याशी मैदान में हैं। जिसमें महरून निशा, मीना, शकुन्तला,शारदा,सुनीता, हुमा नुसरत, आशा सिंह, कामना, गीता, पुष्पा जायसवाल, मंजू,शबनम तथा संगीता के नाम हैं। चूंकि सोनौली को पहली बार नगर पंचायत का दर्जा मिला है ऐसे यहां काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। यहां पर ‘मणि’ एवं ‘सिंह’ खेमा भी पूरी ताकत से लग गया है।
सोनौली के कुल 14 वार्डों से सभासदी के लिए 89 प्रत्याशी मैदान में हैं। जिसमें अंबेडकर नगर,चंद्रशेखर नगर,गौतम बुद्ध नगर से पांच पांच तो शास्त्री नगर व घनश्याम नगर से 7-7, माधव राम नगर व गांधी नगर से 4-4 प्रत्याशी मैदान मैं हैं।
इसी प्रकार राहुल नगर व सिद्धार्थ नगर से 6-6 तो सुबाष नगर व बिस्मिल नगर से 8-8 उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं। जबकि लोहिया नगर से तीन, बाल्मीकि नगर से दस तो जानकी नगर से सर्वाधिक ग्यारह प्रत्याशी चुनावी कुरुक्षेत्र में जोर आजमाइश कर रहे हैं ।
[box type=”shadow” ]घुघली की फैक्ट फाइल
कुल आबादी-12691
कुल मतदाता -8152
कुल पुरूष मतदाता -4321
कुल महिला मतदाता-3831
कुल वार्डों की संख्या- 11[/box]
नगर पंचायत घुघली में भी 11 वार्डो से कुल 63 प्रत्याशी मैदान में हैं। जिसमें चैनपुर व पौहरिया-1में 6-6तो पौहरिया ढोढिला, पौहरिया जोगिया तथा ढोढिला में 4-4 उम्मीदवार हैं। जबकि जोगिया पौहरिया, पौहरिया 2 से 5-5 तथा जोगिया-1से तीन तो जोगिया-2से नौ प्रत्याशी मैदान में हैं। वहीं पर पौहरिया-3 में कुल 7 तो चैनपुर घुघली खुर्द -2से सर्वाधिक दस प्रत्याशी मैदान में हैं।