महराजगंज, 13 नवम्बर। निकाय चुनाव के मतदाता के लिये बेहतर खबर है। इस चुनाव में राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट से निकाली गयी मतदाता पर्ची उन्हें मतदान स्थल तक पहुँचाने में मदद करेगी।
निकाय चुनाव में अभी तक मतदाता साधारण पर्ची से मत देते थे। इस बार आयोग ने ऐसी व्यवस्था की है कि जो भी मतदाता आयोग की वेबसाइट से मतदाता पर्ची निकालेगा उसे अपने विवरण के साथ मतदान केन्द्र का सचित्र स्थल भी दिखेगा। पर्ची पर निकाय,वार्ड का नाम,मतदाता का नाम,उसका क्रमांक, मकान नम्बर, बीएलओ का नाम तथा मोबाइल नम्बर भी दर्ज होगा। बगल में मतदान केन्द्र का फोटोयुक्त विवरण भी मिलेगा। इंटरनेट के जरिये लोग इसे प्रिंट कर सकते हैं अथवा मोबाइल के जरिये पेज खोलकर इसे सेव कर विवरण जान सकते हैं।