विश्व मधुमेह दिवस पर स्वास्थ्य कर्मियों ने रैली निकाली
लक्ष्मीपुर (महराजगंज), 15 नवम्बर. लक्ष्मीपुर सीएचसी पर मंगलवार को अधीक्षक डा दिवाकर राय ने विश्व मधुमेह दिवस पर स्वास्थ्य कर्मियों संग रैली निकाल कर लोगो को जागरूक किया। रैली के बाद एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसमें लोगो को मधुमेह के निदान व बचाव की जानकारी दे कर अपने अपने विचार व्यक्त किये गए।
इस अवसर पर अधीक्षक डॉ दिवाकर राय ने कहा कि मधुमेह की दवा रोग को नियंत्रण करने में काफी प्रभावी होती है लेकिन नियमित व्यायाम करने से मधुमेह का रोगी अपने जीवन का भरपूर मजा ले सकता है जिससे इलाज में काफी आसानी होगी। साथ ही मरीजो को कम दवा भी खाना पड़ेगा। डॉ अरुण गुप्ता ने कहा कि समय रहते मधुमेह की जानकारी हो जाने पर इसका इलाज आसान हो जाता है। डॉ अतुल का कहना है कि संयमित जीवन शैली से इस पर काबू पाया जा सकता है और इस रोग से बचा जा सकता है। डॉ शाश्वतसेन गुप्ता का कहना है कि पूरे देश मे सरकार द्वारा मधुमेह के प्रति जागरूकता का अभियान चलाया जा रहा है।जिससे जागरूक हो कर इस पर नियंत्रण पाया जा सकता है। इस दौरान डॉ सुरेंद्र कुमार, डॉ मनीष सिंह, फूलचंद मौर्या, सुदामा यादव, राजेश कुमार , कलाम खान, इंसेहार अहमद,सुनील कुमार,विनय पाण्डेय,राजेश शर्मा,अजय, विमलेश कुमार,संदीप पाण्डेय,कंचनलता, तबस्सुम अफरोज, जैतून निशा, शरद राय, विनोद कुमार, प्रभू सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।