तमकुहीराज (कुशीनगर), 2 नवम्बर. तमकुहीराज बिधानसभा क्षेत्र के सेवरही ब्लाक के ग्राम जगदीश पुर निवासी हेमंत कुमार ने नेशनल जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता मे सिलवर मेडल जीता है. उनकी इस उपलब्धि पर जिले के लोगों ने ख़ुशी व्यक्त किया है.
तमकुहीराज के विधायक एवं कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लू ने हेमंत को माला पहना कर, शाल ओढाकर व मिठाई खिलाकर बधाई दी .
जगदीशपुर गांव के किशोर राजभर के बेटे हेमंत कुमार गोरखपुर के सरस्वती शिशु मंदिर मे कक्षा 9 के छात्र हैं. पीवी सिंधु के ओलम्पिक मे सिल्वर मेडल जीतने पर वह बैडमिंटन के प्रति आकर्षित हुए और 2016 से बैडमिंटन खेलना शुरू किया. उन्होंने गोरखपुर जिला चैम्पियनशिप में प्रथम स्थान प्राप्त किया. इसके बाद वह प्रदेश स्तर की प्रतियोगिताओं में खेलने लगे. इलाहाबाद में रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इन्टर कालेज राजापुर प्रयाग मे प्रदेश स्तर की बैडमिंटन प्रतियोगिता मे नेशनल क्वालीफाई करके दिल्ली के हरीनगर मे महाश्य चुन्नीलाल सरस्वती बाल मंदिर इंटर कालेज में नेशनल जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता मे सिल्वर मेडल पाकर कुशीनगर जिले का नाम रोशन किया.
पैर में फ्रेक्चर होने पर डॉक्टर ने उन्हें खेलने से मना कर दिया था फिर भी वह कोर्ट में उतरे और सिल्वर मेडल जीता. उनकी अगली मंजिल इन्टरनेशनल बैडमिंटन प्रतियोगिता में भी खेलकर गोल्ड मेडल जीतने की है.
पूर्वांचल व्यापार मंडल अध्यक्ष पप्पू जायसवाल, समाजसेवी बलिराम मास्टर, रियाज हाश्मी, रमेश गुप्ता, संजय जायसवाल, गणेश केशरी, संदिप जायसवाल राजु गुप्ता, बिपिन कसेरा, लल्लन यादव, अंगद रौनियार, मनोज प्रजापति ने हेमंत को बधाई दी है.