गोरखपुर , 19 नवम्बर. आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने निर्मोही अखाड़ा द्वारा राम मंदिर निर्माण के नाम पर 1400 करोड़ के चंदे में घोटाला के आरोप को गंभीर बताते हुए पर कहा कि विश्व हिन्दू परिषद को इस आरोप पर सफाई देनी चाहिए.
श्री सिंह 18 नवम्बर को गोरखपुर में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने बाद में टाउनहाल पर पार्टी के मेयर पद के प्रत्याशी श्रवण जायसवाल के पक्ष में सभा को भी सम्बोधित किया.
आप नेता ने कहा है कि स्थानीय निकाय चुनाव पार्टी के लिए यूपी में दस्तक साबित होगा. पार्टी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बुंदेलखंड, रूहेलखंड, अवध और पूर्वांचल सभी जगहों पर उत्साहवर्धक समर्थन मिल रहा है.
श्री सिंह ने कहा की योगी सरकार से जनता को घोर निराशा हुई है. अपराध रोकने में योगी सरकार पूरी तरह फेल है. सड़कों को गड्ढामुक्त करने का दावा हास्यास्पद है. उन्होंने भाजपा पर चुनावी फायदे के लिए राम मंदिर का राग अलापने का आरोप लगाया.