गोरखपुर, 14 नवम्बर। भारतीय किसान यूनियन, सामाजिक संगठन नई उम्मीद, ह्यूमन अप्लिफटमेेट मूवमेंट (हम) और समर्पण ने आज बाल दिवस पर इंसेफेलाइटिस व अन्य बीमारियों से बड़ी संख्या में बच्चों की मौत के प्रति समाज, शासन-प्रशासन की संवेदना जगाने और मृत बच्चों को श्रद्धाजंलि देने के लिए बीआरडी मेडिकल कालेज से टाउनहाल तक करीब 9 किलोमीटर तक संवेदना पत्र यात्रा का आयोजन किया। इस पदयात्रा में उपरोक्त संगठनों के कार्यकर्ता शामिल हुए। इस मौके पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का सम्बोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा गया।
संवेदना पद यात्रा का शुभारम्भ दोपहर 12 बजे बीआरडी मेडिकल कालेज गेट से हुआ। भारतीय किसान यूनियन के राष्टीय अध्यक्ष पारसनाथ वर्मा ने झंडी दिखा कर यात्रा को रवाना किया। भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष लाल सिंह और नई उम्मीद संस्था के महासचिव मारकण्डेय मणि त्रिपाठी, रजनीश कुमार श्रीवास्तव की अगुवाई में पदयात्रा राप्तीनगर, बशारातपुर, असुरन, धर्मशाला, काली मंदिर, गोलघर होते हुए दोपहर करीब ढाई बजे टाउनहाल पहुंची। टाउनहाल पर गांधी प्रतिमा के समक्ष इंसेफेलाइटिस व अन्य बीमारियों से मृत बच्चों को श्रऋाजंलि देने के बाद सभा हुई जिसे भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष लाल सिंह, नई उम्मीद के मारकंडेय मणि त्रिपाठी, भाकियू के मंडल अध्यक्ष रामकिशुन सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष अरविन्द्र सिंह, हम के महासचिव रजनीश श्रीवास्तव आदि ने सम्बोधित किया। वक्ताओं ने इंसेफेलाइटिस को महामारी घोषित करने, जापानी इंसेफेलाइटिस का शत-प्रतिशत टीकाकरण करने, इंसेफेलाइटिस के कारण व निवारण के लिए शोध कराने, कुपोषण से बच्चों को बचाने और सभी के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने, बीमारी से विकलांग हुए बच्चों के इलाज व पुनर्वास की व्यवस्था करने, गोरखपुर में एम्स का निर्माण तेजी से कराने की मांग की।
पदयात्रा में पारसनाथ वर्मा, विनोद फौजी, सर्वेश्र मिश्र, चानमती, परमशीला, जगदीश यादव, पीयूष सिंह, रमेश यादव, ज्ञानेन्द्र ओझा, रमाकान्त तिवारी, ब्रजेश सिंह, डा. मुकेश श्रीवास्तव, रेनू शर्मा, उदय प्रताप चैरसिया, आशुतोष मिश्र, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, देवी प्रसाद गुप्त, इन्दूमती, यशोदा देवी भागीरथी साहनी, मनीषा सिन्हा, करूण गोरखपुरी आदि शािमल थे।