जनपद

वाल्मीकिनगर को रामायण सर्किट से जोड़ने के लिए डीपीआर बनेगा-राधा मोहन सिंह

कुशीनगर, 26 दिसम्बर. भारत सरकार के कृषि मंत्री एवं पूर्वी चम्पारण के सांसद राधामोहन सिंह ने कहा कि वाल्मीकिनगर के तपोभूमि को रामायण सर्किट से जोड़ने का डीपीआर बनेगा। यहां के धार्मिक स्थलो को विकसित किया जायेगा। यह काम क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और क्षेत्र से जूडे सीमावर्ती सांसदो के सहयोग से होगा ताकि यहां के धार्मिक स्थलो की पहचान फिर से लोगो के मानस पटल पर पुनः विकसित हो।

यह बातें शनिवार को केन्द्र सरकार के कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने वाल्मीकिनगर नदी घाटी उच्चतर विघालय के परिसर में आयोजित  यतिवर से महात्मा तक आघ रामानुजाचार्य सहस्त्र शताब्दी वर्ष व   चम्पारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष के अवसर पर कही। उन्होंने संत सम्मेलन के संबोधन में वाल्मीकिनगर  में महर्षि वाल्मिकी की प्रतिमा तथा पुरखो का स्मारक का निर्माण कराने का बात मौजूद वाल्मीकिनगर व बेतिया के  सांसद सतीश चन्द्र दूबे व संजय जयसवाल से कही। । उन्होंने कहा कि छहः माह के अंदर मूर्ति निमार्ण कराकर कोई कार्यक्रम किया जाय. केन्द्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि देश बदल रहा है। वर्ष 2022 तक सभी घरो को बिजली, पानी, आवास आदि सुविधाएँ  विकसित हो जाएँगी। उन्होंने कहा कि देश का विकास तभी संभव है, जब जातिवाद, सम्पादायिक आदि से हटकर कुछ अलग करेगें।

Related posts