जनपद

शहर में पांच दिन ‘जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी’ का जलसा

गोरखपुर, 14 दिसम्बर। पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस पर शहर में ‘जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी’ के जलसे अकीदत के साथ आयेजित हो रहे हैं। इसी कड़ी में 15 से 19 दिसंबर तक विभिन्न मोहल्लों में लगातार पांच दिन जलसा होगा जिसमें देश के नामचीन उलेमा तकरीर करेंगे। इलाहीबाग स्टेट बैंक के पीछे 15 दिसंबर को रात्रि 8:30 बजे ‘जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी’ जलसा होगा जिसमें नामवर उलेमा शिरकत करेंगे।

यह जानकारी जलसा संयोजक आमिर, माजिद व गुलाम मोहम्मद ने दी है। बहादुर जफ़र कालोनी बहरामपुर में 16 दिसंबर को रात्रि 8:30 बजे रजा-ए-मुस्तफा कमेटी की जानिब से 10वां ‘जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी’ जलसा आयोजित होगा। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर महराजगंज के मौलाना शेर मोहम्मद व नात ख्वां के तौर पर इरशाद अहमद शिरकत करेंगे। यह जानकारी मास्टर मुख्तार अहमद ने दी है। आईडियल मैरेज हाउस ऊंचवां में 17 दिसंबर को रात्रि 8:00 बजे ‘जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी’ जलसा होगा। जिसमें अशरफिया अरबी यूनिवर्सिटी मुबारकपुर के मौलाना मसूद अहमद बरकाती व मौलाना अयाज अहमद तकरीर पेश करेंगे। जामा मस्जिद पूरब फाटक उर्दू बाजार पर चिश्तिया कमेटी की जानिब से 18 दिसंबर को रात्रि 8:30 बजे 21वां ‘जलसा-ए-ईद मिलादुन्नबी’ प्रोग्राम होगा। यह जानकारी नेमतुल्लाह ने दी हैं। जलसे में कनार्टक के मुफ्ती शहाबुद्दीन, मुफ्ती अलाउद्दीन मिस्बाही व मुफ्ती मोहम्मद अजहर शम्सी संबोधित करेंगे। नात शरीफ बिलाल अख्तर आजमी प्रस्तुत करेंगे।

19 को आयेंगे उलेमा व मसायख बोर्ड के अध्यक्ष
ऑल इंडिया उलेमा व मशायख बोर्ड के संस्थापक अध्यक्ष हज़रत सैयद मोहम्मद अशरफ किछौछवी 19 दिसंबर रात्रि 8:00 बजे  निकट डा. जमीर अहमद दवाखाना तुर्कमानपुर में आयोजित ‘जलसा-ए-ईद मिलादुन्नबी’ में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करेंगे। नई दिल्ली के मौलाना मकबूल अहमद व मुबारकपुर के मौलाना मोहम्मद नईमुद्दीन की भी तकरीर होगी। यह जानकारी एडवोकेट तौहीद अहमद ने दी है। नात शरीफ नूरुल हसन, कारी नूरुल होदा, सादिक रज़ा नेपाली व कलामुद्दीन पेश करेंगे।

Related posts