जनपद

एफसीआई कोचिंग ने जटेपुर स्पोर्टिंग को 7-5 से हराया

-मौलाना आजाद गोल्ड कप सिक्स-ए-साइड हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ

गोरखपुर, 8 दिसम्बर। गोरखनाथ स्थित मौलाना आजाद हायर सेकेंडरी स्कूल के तत्वावधान में मौलाना आजाद गोल्ड कप सिक्स-ए-साइड हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। तीन वर्गों में (पुरुष महिला व यू- 14) प्रतियोगिता हुई। सीनियर पुरुष वर्ग का उद्घाटन मैच एफसीआई कोचिंग एवं जटेपुर स्पोर्टिंग के मध्य खेला गया जिसमें निर्धारित अवधि में दोनों टीमें में काफी संघर्ष पूर्ण खेल खेला अंत में एफसीआई 7-5 से विजयी रही।

हाकी प्रतियोगिता 3

विजेता टीम एफसीआई की तरफ से गोल करने वाले खिलाड़ी नौशाद ने 2 दिव्यांश ने 1, राजीव रंजन ने  1 तथा अनवर ने 3 गोल किया। जटेपुर की ओर से अमन यादव और सचिन कुमार ने 1-1 तथा शिवम यादव ने 2 तथा संदीप यादव ने 1 गोल किया। पुरुष वर्ग का द्वितीय मैच मौलाना आजाद तथा एमएसआई क्लब के मध्य खेला गया। एकतरफा मुकाबले में एमएसआई ही क्लब ने मौलाना आजाद स्कूल को 8-0 से पराजित किया एमएसआई की तरफ से स्कोर रहे अभिषेक शर्मा – 2, इमरान ने हैट्रिक, आदित्य प्रकाश ने 1 तथा टीपू अली ने दो गोल किया।

हाकी प्रतियोगिता

सीनियर वर्ग का तीसरा मैच इस्लामिया हाक्स तथा एनई रेलवे (रेड) के बीच खेला गया। जिसमें एनई रेलवे (रेड) ने अपने प्रतिद्वंदी को 8-1 से हराकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया।  यू-14 पहला मैच एमएसआई कालेज व एफसीआई के बीच खेला गया। निर्धारित अवधि में दोनों टीमें दो-दो गोल की बराबरी पर रही। आखिर में टाई ब्रेकर लागू किया गया जिसमें निर्धारित अवधि में गोल करने वाले एफसीआई के अब्दुल मजीद व आयुष यादव तथा एमएसआई की ओर से दोनों गोल अख्तर अली ने किया। दूसरा मैच स्पोर्टिंग एकेडमी (रेड) मौलाना आजाद ग्रीन के मध्य खेला गया। जिसमें मौलाना आजाद विजयी रहा। महिला वर्ग मे एनई रेलवे ग्रीन ने देवरिया स्टेडियम को एकतरफा मुकाबले में 7-1 से हराकर अगले चक्कर में प्रवेश किया उद्घाटन मैच के मुख्य अतिथि आरटीओ एम अंसारी  रहे। जिन्होंने खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया।विशिष्ट अतिथि समाजसेवी डॉक्टर अजीज अहमद, डा. खालिद रजा आजमी,  प्रधानाचार्या श्रीमतीअंजुम फैयाज व रुकसाना खातून रही। इस प्रतियोगिता में मुख्य रुप से प्रबंधक मोहम्मद फैयाज आलम, सचिव हुसैन,  वसी अहमद चौधरी, नजमुद्दीन,  चौधरी मोइनुद्दीन, शकील अहमद, शब्बीर अहमद,  हुसैन कमरुद्दीन अंसारी, कमरूज्जमा अंसारी उपस्थित रहे।