छह विभागों के अफसरों के साथ बैठक की
महराजगंज, 20 दिसम्बर। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित वनग्रामो की बैठक में जिलाधिकारी वीरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि भी विभाग वनग्रामो में अपनी विभागीय योजनाएं संचालित कराएं ताकि वनटांगिया समुदाय को भी कल्याणकारी एवं लाभार्थी परक योजनाओं का लाभ मिल सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि समाज कल्याण विभाग वनटांगिया समुदाय को समय से वृद्धा पेंशन का लाभ दिलाए।अगर कहीं से समस्या आ रही हो तो उसे तत्काल दूर कराएं।
वनग्रामों के विद्यालयों में लगाए गए शिक्षक संबंधित वनग्रामों के स्कूलों पर अपनी सेवा दें। इस पर बीएसए विशेष ध्यान दें। अगर किसी वनटांगिया के धान की तौल न हो पाई हो तो नजदीक के क्रय केन्द्रों पर उनकी उपज की तौल सुनिश्चित कराएं। इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग भी स्वास्थ्य सेवा का लाभ वनटांगिया समुदाय को उपलब्ध कराएं। जल निगम के लोग स्वच्छ् पेयजल तथा विद्युत विभाग वनग्रामों को बिजली सुविधा का लाभ दिलाए।
बाल विकास एवं पुष्टाहार योजना का भी वनग्रामों को समुचित लाभ मिलना चाहिए।इसमें लापरवाही व भेदभाव नहीं होना चाहिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रामसिहासन प्रेम , अपर जिलाधिकारी आरपी कश्यप, परियोजना निदेशक जीडी गौतम, जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, एसीएमओ आईए अंसारी, एक्सईएन विद्युत संघ प्रिय गौतम, जिला युवा कल्याण अधिकारियों अजातशत्रु शाही सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।