जनपद

पूर्व पार्षद ने वक्फ जमीन पर अवैध निर्माण का आरोप लगाया

गोरखपुर, 25 जनवरी। पूर्व पार्षद हाजी सैयद तहव्वर हुसैन ने वक्फ की जमीन अवैध निर्माण का आरोप लगाया है.

उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर 63 दीवान बाजार में अरबों की जमीन चंद पैसा लेकर मुतवल्लियों ने बेच दिया। इसकी शिकायत जीडीए से की गयी। जीडीए को बताया गया कि यह जमीन वक्फ की है और न्यायालय में मुकदमा चल रहा है लिहाजा इसका मानचित्र निरस्त कर दिया जाए। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने भी जीडीए उपाध्यक्ष को पत्र लिखा कि निर्माण रोका जाए। तहसील दिवस पर शिकायत भी की गयी मगर कुछ हुआ नहीं। प्रभावशाली लोगों ने पैसे के बल पर निर्माण कार्य जारी रखा हुआ है। उन्होंने कहा कि इन वक्फ जमीनों की लूट में कहीं न कहीं वक्फ व जीडीए अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त है। वक्फ की जमीन सरकार की होती है और इसके देखभाल की जिम्मेदारी भी सरकार की ही होती है। उसके बावजूद सरकारी कर्मचारी व अधिकारी इसे क्षति पहुंचा रहे हैं। इसका उदाहरण जीडीए है जो कि मुकदमा के बाद भी निर्माण की स्वीकृति दे रहा है।

Related posts