गोरखपुर , 11 जनवरी. जिला कृषि अधिकारी ने बताया है कि फसल ऋण मोचन के अन्तर्गत जनपद गोरखपुर में अब तक 41800 कृषको का फसली ऋण मोचन किया जा चुका है। इस योजना के अन्तर्गत बैंक व तहसील स्तर से आनलाइन प्राप्त संस्तुति के आधार पर किसानों को लाभान्वित किया गया है।
इस योजना में कृषको से शिकायतों की आनलाइन प्राप्ति की अन्तिम तिथि 20 जनवरी 2018 निर्धारित किया गया है। ऐसे ऋणी कृषकों जिनका फसली ऋण अभी तक मोचित नही हुआ है, और उन्हे लगता है कि वे इस योजना के अन्तर्गत पात्र है, से अनुरोध है कि वे अपनी शिकायत 20 जनवरी 2018 तक बेवसाइट www.upkisankarjrahat.upsdc.gov.in पर आनलाइन दर्ज करा दें ताकि उसका निस्तारण कराया जा सके।